Samagra Request Status: मध्य प्रदेश राज्य के नागरिकों के लिए समग्र आईडी बहुत महत्वपूर्ण है, इसकी मदद से वे मध्य प्रदेश में चलाई जा रही हर सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, और जिस नागरिक के पास Samarga ID नहीं है, वह मध्य प्रदेश राज्य की कई लाभकारी योजनाओं से वंचित रह जाता है। मध्य प्रदेश के निवासी अपनी और अपने परिवार की समग्र आईडी Samgra Portal के माध्यम से बनवा सकते हैं।

आज के इस लेख हम आपको बताएगे की अगर आप मध्य प्रदेश राज्य के नागरिक है और आपके पास समग्र आईडी है, और आपने उसमे कोई चेंज/बदलाव कराया है और अब आप उसके स्टेटस को देखना चाहते है। तो आप Samagra Request Status को इस लेख में बताए गए तरीके को फॉलो करके देख सकते है, बस आप पूरी प्रिक्रिया को जानने के लिए इस पोस्ट में अंत तक बने रहे।
Samagra Request Status कैसे देखें? जानें
अगर आपने अपनी समग्र ID में कुछ अपडेट किया है या किया था और अब आप उसका स्टेटस चेक करना चाहते है, तो आप निचे बताए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करे।
- हम आपको बतादे की आप अपनी प्रोफाइल में अपडेट के स्टेटस को 4 तरीकों से चेक कर सकते है और वो 4 तरीके हमने आपको निचे बताए है।
- अगर आप अनुरोध आईडी के द्वारा अपने प्रोफाइल अपडेट स्टेटस को देखना चाहते हैं, तो आप निचे बताए गए तरीके को सही से फॉलो करे।
- आपको सबसे पहले समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने समग्र पोर्टल का होमपेज खुल जाएगा।
- होम पेज खुलने के बाद थोड़ा निचे स्क्रोल करने पर आपके सामने मौजूद “अनुरोध की स्थिति जानें” सेक्शन में 4th नंबर पर मौजूद “अनुरोध आईडी द्वारा अनुरोध खोजें“ विकल्प पर क्लिक करें।

- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमे आपको आपकी “अनुरोध आईडी” और “कैप्चा कोड” डालकर “सदस्य विवरण प्राप्त करें” बटन पर क्लिक करे।

- इसके बाद आपके सामने आपके अनुरोध/प्रोफ़ाइल अपडेट की स्थिति खुल जाएगी।
- इस तरह आप समग्र प्रोफ़ाइल में परिवर्तनों की स्थिति की जाँच कर सकते हैं।
💡 अगर आप इस तरीके को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करेंगे तो आपको Samagra Request Status चेक करने में कोई परेशानी नहीं होगी। अगर फिर भी आपको कोई परेशानी आती है तो आप नजदीकी CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) या जन सेवा केंद्र पर जाकर मदद ले सकते हैं।