Samagra eKYC कैसे करें? जानें पूरी प्रक्रिया

Samagra eKYC: जो भी मध्यप्रदेश राज्य के रहने वाले है, वो सब जानते है की Samagra ID किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए कितनी ज़रूरी है। आप मध्यप्रदेश के निवासी है तो आप को मालूम ही होगा की परिवार Samagra ID 8 अंको की संख्या की होती है और उसके साथ ही सदस्यो को अलग से एक ओर 9 अंक की यूनिक सदस्य समग्र आईडी दी जाती है।

Samagra eKYC कैसे करें? जानें पूरी प्रक्रिया
Samagra eKYC कैसे करें?

वो मध्यप्रदेश राज्य के नागरिक जिन्होंने काफी समय पहले समग्र आईडी के लिए आवेदन किया था या फिर नागरिक जिनकी समग्र Samagra ID उनके आधार कार्ड से लिंक नहीं है। उन्हें अपने आधार कार्ड को Samagra ID से जोड़ने के लिए Samagra eKYC करनी होगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Samagra ID Kyc कैसे करे और इससे जुडी और भी जानकारी आपके साथ साझा करेगे। आप बस इस आर्टिकल में हमारे साथ आखिर तक बने रहे।

Samagra KYC कैसे करें? जानिए पूरा तरीका विस्तार से

SPR Samagra ID KYC करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा। ऐसे करने पर आप आसानी से Samagra eKYC कर सकते है।

  • समग्र ID kyc के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://spr.samagra.gov.in/ पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने समग्र पोर्टल का होम पेज खुलेगा।
  • इसमें थोड़ा निचे स्क्रोल करने पर आपको “समग्र प्रोफाइल अपडेट करें” के अंदर दिखाई दे रहे “e-KYC” विकल्प पर क्लिक करे।
Samagra KYC कैसे करें?
Samagra eKYC
  • ऐसा करने पर अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमे मंगाई गई जानकारी “सदस्य का समग्र आईडी प्रविष्ट करें” को भरे, कैप्चा कोड डाले और निचे दिख रहे “खोजे” बटन पर क्लिक करे।
Samagra KYC कैसे करें?
Samagra eKYC
  • खोजे बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • अब आपके उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको नीचे दिख रहे बॉक्स में सही-सही दर्ज करना होगा।
  • OTP डालने के बाद आपके Samagra कार्ड की आईडी जो आपने दर्ज की थी उससे संबंधित कुछ व्यक्तिगत जानकारी आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसमें निचे दिख रही जानकारी शामिल है-
    • Samagra ID
    • Name
    • Gender
    • Address
  • इसी में आपको सबसे नीचे ऑप्शन मिलेगा कि क्या आपके पास मध्य प्रदेश में कृषि के लिए उपयुक्त जमीन है? तो अगर आपके पास जमीन है तो हां पर क्लिक करें और जमीन संबंधित सभी जानकारी भरें। इसके बाद अब आपको Next के बटन पर क्लिक करना होगा।
Samagra KYC कैसे करें?
Samagra ID KYC
  • ये सब कुछ करने के बाद आपके सामने KYC पेज खुलेगा, जहां आपको 2 ऑप्शन दिए जाएंगे,
    • पहला आधार कार्ड और
    • दूसरा वर्चुअल आईडी
  • आप इन दोनों में से किसी एक का चयन करे और अपनी Samagra KYC को पूरा करे।

Aadhar से Samagra eKYC करने की प्रक्रिया

  • इसके लिए आपको वही पहले की तरह Samagra ID की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आधार कार्ड के माध्यम से Samagra KYC के लिए आपको आधार का विकल्प चुनना होगा, इसके बाद आपको 2 विकल्प दिखाई देंगे,
    • पहला ओटीपी और
    • दूसरा बायोमेट्रिक होगा।
आधार से समग्र ईकेवाईसी करने की प्रक्रिया
Samagra ID KYC
  • यदि आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक है, तो OTP विकल्प चुनकर, अपना आधार नंबर दर्ज करे और सेंड ओटीपी पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, आपको उस OTP को दिए गए बॉक्स में भरना होगा, इसके बाद आपको Accept/स्वीकार बटन क्लिक करना होगा।
  • इसके अलावा वो सभी जिन नागरिक जिनका मोबाइल नंबर उनके आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं है, या तो वो पहले आधार में मोबाइल नंबर को लिंक करे और फिर अपने Samagra eKYC करे वरना आप किसी जन सेवा केंद्र से बायोमेट्रिक्स के जरिए अपना Samagra eKYC करा सकते हैं।

Contact Details

Helpline Number (हेल्पलाइन नंबर)0755-2558391 / 2555700
Email ID (ईमेल आईडी)md.samagra@mp.gov.in
Address (पता)मिशन संचालक, समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन (म॰प्र॰)
1250, तुलसी नगर भोपाल-462003

FAQs about Samagra eKYC

Samagra eKYC करने का लिंक क्या है?

Samagra eKYC लिंक https://samagra.gov.in/Citizen/RFC/AdhaarRequest.aspx.

Samagra ekyc कैसे करें?

आप Samagra ekyc को बड़ी आसानी से कर सकते है जिसका तरीका हमने आपको अपनी इस पोस्ट में विस्तार से बताया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top